scriptबारहवीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड के लिए पैनल | education | Patrika News

बारहवीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड के लिए पैनल

locationचेन्नईPublished: Jun 16, 2021 10:46:15 pm

बारहवीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड के लिए पैनल

education

education

चेन्नई. तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य बोर्ड बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड तैयार करने के लिए दस सदस्यीय पैनल का गठन किया है। बारहवीं की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि पैनल दो सप्ताह के भीतर अपनी सिफारिशें सौंपेगा।
स्कूल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में पैनल

स्कूल शिक्षा सचिव ककरला उषा की अध्यक्षता वाले पैनल में नौ अन्य सदस्य हैं। अन्य सदस्यों में उच्च शिक्षा सचिव डी कार्तिकेयन, स्कूल शिक्षा आयुक्त के नंथकुमार, मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति एस गौरी, सरकारी परीक्षाओं के निदेशक सी उषारानी, एससीईआरटी (राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) के निदेशक एन लता और मैट्रिक स्कूलों के निदेशक एस करूपसामी और शामिल हैं। तीन प्रधानाध्यापक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल से एक-एक है। तिरुपुर से एक स्टेला अमलोरपावा मैरी, तिरुनेलवेली से यू गणेशन और चेन्नई से एच जेम्स सत्यराज शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो