script

भारत में 168 देशों के छात्र कर रहे अध्ययन, सबसे ज्यादा नेपाल के

locationचेन्नईPublished: Jul 13, 2021 09:53:32 pm

भारत में 168 देशों के छात्र कर रहे अध्ययन, सबसे ज्यादा नेपाल के- अफगानिस्तान दूसरे व बांग्लादेश के छात्र तीसरे स्थान पर- उच्च शिक्षा रिपोर्ट- अधिक संख्या पड़ौसी देशों के छात्रों की

education

education

चेन्नई. विदेशी छात्रों की बात की जाएं तो भारत में सबसे ज्यादा नेपाल के छात्र है। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान एवं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के सर्वाधिक छात्र भारत में अध्ययन कर रहे हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है। भारत में नामांकित विदेशी छात्रों की कुल संख्या 49,348 है। विदेशी छात्र 168 विभिन्न देशों से हैं। विदेशी छात्रों का सबसे अधिक हिस्सा पड़ोसी देशों से है। नेपाल से सबसे अधिक कुल 28.1 प्रतिशत का योगदान है। इसके बाद अफगानिस्तान 9.1 प्रतिशत, बांग्लादेश 4.6 प्रतिशत, भूटान 3.8प्रतिशत, सूडान 3.6 प्रतिशत, यूएस 3.3 प्रतिशत, नाइजीरिया 3.1 प्रतिशत, यमन 2.9 प्रतिशत, मलेशिया 2.7 प्रतिशत तथा संयुक्त अरब अमीरात 2.7 प्रतिशत हैं। अमरीका और मलेशिया को छोड़कर इन शीर्ष 10 देशों से आने वाले पुरुष छात्रों की संख्या महिला छात्रों की संख्या से अधिक है।
सबसे अधिक विदेशी छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में
विदेशी छात्रों की संख्या सबसे अधिक स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित है। यानी कुल विदेशी छात्रों का 74.3 प्रतिशत स्नातक के लिए और इसके बाद स्नातकोत्तर के साथ लगभग 16.6 फीसदी नामांकन है। शेष नामांकन 9.1 फीसदी है। विदेशी छात्र बीटेक,बीएससी, बीबीए, बीई, बीफॉर्मा, बीए, बीसीए, एमबीबीएस, बीएससी (नर्सिंग), एमबीए कर रहे हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएमसी कर रहे हैं। डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रमों में भी विदेशी छात्रों की अच्छी संख्या है।
कर्नाटक में पढ़ रहे सबसे अधिक विदेशी
राज्यवार वितरण को देखा जाएं तो कर्नाटक में विदेशों से आने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक 10231 है। उत्तर प्रदेश (5089), पंजाब (4966), महाराष्ट्र (4599), तमिलनाडु (4461), दिल्ली (2345), हरियाणा (2321), तेलंगाना (2261), गुजरात (2227) और आंध्र प्रदेश (2094) है।
………………

भारत में किस देश के कितने फीसदी छात्र
नेपाल – 28.1 प्रतिशत
अफगानिस्तान – 9.1प्रतिशत
बांग्लादेश- 4.6प्रतिशत
भूटान- 3.8प्रतिशत
सूडान- 3.6प्रतिशत
यूएस- 3.3प्रतिशत
नाइजीरिया- 3.1प्रतिशत
यमन- 2.9प्रतिशत
मलेशिया- 2.7प्रतिशत
संयुक्त अरब अमीरात- 2.7प्रतिशत
……………………………………


किस राज्य में कितने विदेशी छात्र
कर्नाटक- 10231
उत्तर प्रदेश -5089
पंजाब- 4966
महाराष्ट्र – 4599
तमिलनाडु -4461
दिल्ली -2345
हरियाणा -2321
तेलंगाना -2261
गुजरात -2227
आंध्र प्रदेश -2094
………………………………….

ट्रेंडिंग वीडियो