scriptएजुकेशन फेयर का आयोजन | Education Fair Organized | Patrika News

एजुकेशन फेयर का आयोजन

locationचेन्नईPublished: Mar 05, 2019 02:28:51 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

इन्टरप्राइज आयरलैंड ने चेन्नई में एजुकेशन फेयर का आयोजन किया। इसके जरिए 3000 यूरो स्कालरशिप प्रदान करने की घोषणा की गई।

Education,fair,organized,

एजुकेशन फेयर का आयोजन

चेन्नई.
इन्टरप्राइज आयरलैंड ने चेन्नई में एजुकेशन फेयर का आयोजन किया। इसके जरिए 3000 यूरो स्कालरशिप प्रदान करने की घोषणा की गई। भारतीय विद्यार्थियों में इसकी मांग अधिक है। यह भारतीय विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता आधारित उच्च शिक्षा मुहैया कराता है। यह सुरक्षित देश है। इस फेयर में 20 आयरिश हायर एजुकेशन संस्थानों ने भाग लिया। इस में जाब प्रोस्पेक्ट्स, नामांकन प्रक्रिया तथा छात्रवृत्ति पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने वहां के शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर कैम्पस लाइफ, प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीनियर एजुकेशन एडवाइजर बैरी ओड्रिस्कोल ने बताया कि यह एक पारदर्शी अवसर था। इससे विद्यार्थियों के पेशे एवं व्यक्तित्व का विकास हुआ। साथ ही व्यावसायिक भागीदारी भी हुई। पाठ्यक्रम की सूचना, अंग्रेजी शिक्षण तथा रोजगार के अवसरों से वे अवगत हुए। पाठ्यक्रम की सूचना, अंग्रेजी शिक्षण तथा रोजगार के अवसरों से वे अवगत हुए। इन संस्थानों की योग्यता वैश्विक मान्यता प्राप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो