scripteducation news | आइटीआइ में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना शुरू | Patrika News

आइटीआइ में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना शुरू

locationचेन्नईPublished: Feb 28, 2023 03:59:46 pm

आइटीआइ में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना शुरू

education news
education news
चेन्नई. ग्रामीण युवाओं को मौजूदा और भविष्य की जनशक्ति की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए राज्य भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एक शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) शुरू की गई है।
वर्तमान में राज्य भर में 91 सरकारी आइटीआइ के माध्यम से दीर्घकालिक कौशल प्रशिक्षण (6 माह से 2 वर्ष) दिया जा रहा है। इस वर्ष इन आइटीआइ के माध्यम से छात्रों को 54 इंजीनियरिंग और 24 गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्रम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राज्य में फैले आइटीआइ के विशाल नेटवर्क के माध्यम से दिए जाने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में सीटीएस सबसे महत्वपूर्ण योजना है। यह ग्रामीण तमिलनाडु में युवाओं को मौजूदा और भविष्य की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगा।
योजना जिसे कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी कहा जाता है, को राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क और आइटीआइ पाठ्यक्रमों के अनुसार स्तर चार की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षार्थियों को एक परिचित वातावरण में काम करने के लिए तैयार करना है जहां नौकरी की प्रकृति नई नहीं है, काफी परिचित है और इसे नियमित आधार पर किया जा सकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.