वल्लूवर कोट्टम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अन्नामलाई ने कहा, ढाई साल पहले, तीन दलों के एक समूह ने डीएमके और कांग्रेस की तरह गठबंधन बनाने के लिए हाथ मिलाया था। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने हाथ मिलाया और भाजपा जिसके 105 विधायक थे, को पीछे धकेल दिया गया और शिवसेना ने 57 विधायकों के साथ सरकार बनाई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा समर्थकों को बहुत प्रताडि़त किया।
अन्नामलाई ने महाराष्ट्र और तमिलनाडु की राजनीतिक परिस्थितियों की तुलना करते हुए कहा कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के बेटे एम. के. मुत्थु की फिल्मी पारी एक जैसी रही है। दोनों फिल्मों में काम करना चाहते थे, लेकिन उनकी फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि इसी तरह ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव और करुणानिधि के दूसरे बेटे एम. के. अलागिरि दोनों ही परिवार से दूर हैं।
अन्नामलाई ने मंगलवार को शहर में भाजपा की एक प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाल ठाकरे के तीसरे बेटे उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला और इसी तरह एमके स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने।
अन्नामलाई ने द्रमुक की तुलना शिवसेना से की
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य की राजनीति में दिलचस्पी है और स्टालिन के बेटे उदयनिधि की भी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, दोनों अपनी-अपनी पार्टी की युवा शाखा के नेता हैं। तमिलनाडु में मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है। यहां भी एक एकनाथ शिंदे सामने आएगा। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के पिछले महीने बागी रुख अख्तियार करने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।
दोनों परिवारों का इतिहास एक जैसा
अन्नामलाई ने कहा, बाल ठाकरे के बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे फिल्मों में अभिनय करना चाहते थे, लेकिन उनकी फिल्में अच्छी नहीं चलीं। इसी तरह करुणानिधि के बड़े बेटे एमके मुथु ने फिल्मों में अभिनय करने की योजना बनाई, लेकिन उनकी यह योजना काम नहीं आई। बाल ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे हैं। वह परिवार से दूर हैं। करुणानिधि के दूसरे बेटे एमके अझगिरी भी ठाकरे परिवार की तरह पार्टी से बाहर हैं। बाल ठाकरे के तीसरे बेटे उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, करुणानिधि के तीसरे बेटे एमके स्टालिन भी उनके (बालासाहेब ठाकरे के) बेटे की तरह सीएम बने। अन्नामलाई ने कहा कि ढाई साल पहले तीन दलों ने महाराष्ट्र में गठबंधन बनाने के लिए हाथ मिलाया था, जैसे द्रमुक ने यहां कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन किया था।
31 दिसम्बर तक का दिया अल्टीमेटम
कार्यक्रम में अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ द्रमुक को चुनावी वादों को लागू करने के लिए 31 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हम राज्य सरकार से इस साल 31 दिसम्बर तक अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए कहना चाहते हैं। अगर 31 दिसम्बर तक तस्माक स्टोर (सरकार द्वारा संचालित शराब की दुकानें) बंद नहीं हुए, तो कन्याकुमारी के विवेकानन्द रॉक मेमोरियल से चेन्नई के गोपालपुरम तक ‘पदयात्रा’ आयोजित की जाएगी। भाजपा नेता ने डीएमके को चेतावनी दी है।