चेन्नई

वरिष्ठ नागरिक को थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी का तबादला

-वायरल हुए वीडियो के बाद हुई कार्रवाई

चेन्नईJun 30, 2020 / 09:56 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तिरुचि.

जिले के एमजीआर राउंडअबाउट में एक वरिष्ठ नागरिक को थप्पड़ मारने के आरोप में शहर पुलिस ने मंगलवार को हैड कांस्टेबल का सशस्त्र रिजर्व पुलिस बल में तबादला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 45 सेकंड के वीडियो, जिसमें पुलिसकर्मी वरिष्ठ नागरिक को चांटा मारते दिख रहा है, को गंभीरता से लेते हुए वूरैयूर पुलिस स्टेशन से जुड़े हैड कांस्टेबल इलंगो का तबादला कर दिया गया है। हालांकि पीडि़त व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

वायरल हुए वीडियो में हैड कांस्टेबल अपनी बाइक के पास खड़ा है और वरिष्ठ नागरिक साइकिल पर खड़ा है। इसी बीच इलंगो ने उसके थप्पड़ मारा और बाइक पर सवार हो गया। उसके बाद एक बार फिर वह बाइक से उतरा और उस वृद्ध को दुबारा थप्पड़ मार दिया।

उसके बाद वह वहां से चला गया। पास की इमारत में रहने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं थी जिसके लिए घटना के बाद इलंगो ने सत्र न्यायालय पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक वृद्ध व्यक्ति ने उसे गाली दी। इलंगो को सोमवार को शिकायत की रसीद भी मिली थी।

Home / Chennai / वरिष्ठ नागरिक को थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी का तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.