scriptपांच जोनल हैड देखेंगे चुनाव का काम | election | Patrika News

पांच जोनल हैड देखेंगे चुनाव का काम

locationचेन्नईPublished: Nov 30, 2020 08:37:04 pm

पांच जोनल हैड देखेंगे चुनाव का काम – डीएमके ने की नियुक्ति

election

election

चेन्नई. डीएमके के उप महासचिव ए. राजा, विधानसभा के सचेतक चकरपानी, एलपीएफ महासचिव षणमुगम, जिला सचिव ईवी वेलु एवं एमआरके पनीरसेल्वम को पांच अलग-अलग जोन में चुनावी काम की तैयारियों के लिए कहा है।
अलग-अलग जिलों का जिम्मा
राजा चेन्नई पार्टी कार्यालय व पड़ौसी जिलों जबकि पनीरसेल्वम को वेलूर, धर्मपुरू, कृष्णगिरि व तिरुवण्णालै का प्रभार दिया है। राज्यसभा सदस्य षणमुगम को केन्द्रीय जिलों का जिम्मा दिया गया है। चकरपानी व वेलू को पश्चिमी व दक्षिणी जिलों की कमान सौंपी गई है। इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी के प्रशांत किशोर जोनल हैड की निगरानी रखेंगे। जोनल है़ड संभवत उम्मीदवारों के बारे में आकलन करेंगे।
करेंगे इलाके का दौरा
ऐसी संभावना है कि जोनल हैड जल्द ही अपने-अपने जोन में कमेटी के सदस्योंके साथ दौरा करेंगे। इस दौरान संभावित उम्मीदवारों के चयन पर विचार किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्टालिन ने अपने पांच भरोसेमंद लोगों को जोनल का जिम्मा सौंपा है ताकि चुनाव में योग्य लोगों को टिकट मिल सके।
………………………….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो