scriptडीएमके को मिला अल्पसंख्यक वोटों का समर्थन | election | Patrika News

डीएमके को मिला अल्पसंख्यक वोटों का समर्थन

locationचेन्नईPublished: May 03, 2021 11:04:36 pm

तमिलनाडु चुनाव परिणाम 2021- डीएमके को मिला अल्पसंख्यक वोटों का समर्थन

election

stalin

चेन्नई. द्रमुक गठबंधन की तमिलनाडु में जीत में अल्पसंख्यक मतदाताओं की अहम भूमिका रही। राज्य भर में 27 इलाके ऐसे हैं जहां 20% से अधिक अल्पसंख्यक मतदाता है। इसमें डीएमके ने 19 इलाकों में जीत हासिल की। एआईएडीएमके आठ इलाकों में आगे रहा। ऐसे में अल्पसंख्यकों के लिहाज से एआईएडीएमके को 30% और डीएमके को 70% के आसपास मत मिले। डीएमके ने इन इलाकों में जहां अल्पसंख्यक मतदाता 20 फीसदी से कम है. ऐसे 207 इलाकों में से 133 पर जीत दर्ज की। एआईएडीएमके के लिए स्ट्राइक रेट इस श्रेणी में 35% से थोड़ा बेहतर है और डीएमके के लिए 64% है। द्रमुक ने तीनों इलाकों पेरम्बूर, एग्मोर और हार्बर में जीत हासिल की है, जिसमें चेन्नई शहर के अल्पसंख्यक मतदाता हैं।
भाजपा के साथ गठबंधन करने के बावजूद मुस्लिम बहुल इलाकों में वोट मिले

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा अल्पसंख्यक बहुल नागरकोइल निर्वाचन क्षेत्र में जीत गई। पार्टी के भाजपा के साथ गठबंधन करने के बावजूद एआईएडीएमके का मुस्लिम बहुल वनायम्बाडी और कदयानल्लूर इलाकों में अच्छे वोट मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो