scriptTamilnadu: डेंगू उन्मूलन में लाई जाएगी तेजी | employee of various departments have been engaged with the Health dept | Patrika News

Tamilnadu: डेंगू उन्मूलन में लाई जाएगी तेजी

locationचेन्नईPublished: Nov 13, 2019 09:19:23 pm

डेंगू (Dengue) के प्रति लोगों को जागरूक (Awarness) करने के साथ ही इसके उन्मूलन में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) के साथ ही विभिन्न महकमों के कर्मचारियों को लगाया गया है

employee of various departments have been engaged with the Health dept

employee of various departments have been engaged with the Health dept,employee of various departments have been engaged with the Health dept,employee of various departments have been engaged with the Health dept

तिरुवण्णामलै. डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसके उन्मूलन में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विभिन्न महकमों के कर्मचारियों को लगाया गया है। डेंगू को लेकर पहले से ही कई ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं और अब इसे और अधिक व्यापक तौर पर लिया जा रहा है। नगरपालिका कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला समूहों के कर्मचारियों को केवल इसी कार्य के लिए लगाया गया है।
डेंगू के प्रति लोगों को जागृत किया जाएगा
शहर के हर वार्ड एवं इलाके में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागृत किया जाएगा। विभिन्न वार्डों में फागिंग का कार्य किया गया। घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी दफ्तरों के साथ ही औद्योगिक इकाइयों में भी यह कार्य किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर लगाए गए हैं जहां चिकित्सक एवं नर्सेज की नियुक्ति की गई है।
अब डेंगू को व्यापक स्तर पर लेने से जल्द ही इसका खात्मा हो सकेगा। विभिन्न वार्डों में विशेष मानिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो