किसान बेफिक्र रहें, फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी
चेन्नईPublished: Jul 23, 2023 10:42:23 pm
27 जुलाई को तंजावुर जाएंगे सीएम


किसान बेफिक्र रहें, फसल के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी
चेन्नई. नगरपालिका प्रशासन मंत्री केएन नेहरू ने रविवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि डेल्टा जिले के किसानों को खेती-बाड़ी के लिए पानी की कमी नहीं हो। तंजावुर में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 27 जुलाई को दौरे पर आएंगे। वे तंजावुर शहर विकास योजना के तहत 140 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण की गई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। उस कार्यक्रम की तैयारियों का नगर प्रशासन मंत्री के.एन. नेहरू ने जायजा लिया।