चेन्नई

तमिलनाडु राज्य बोर्ड परीक्षाः विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जारी करेंगे तिथि

तमिलनाडु राज्य बोर्ड परीक्षाः विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जारी करेंगे तिथि

चेन्नईJan 16, 2021 / 12:16 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

exam

इरोड. तमिलनाडु स्कूली शिक्षा मंत्री के.ए. सेंगोट्टैयन ने कहा कि उनका विभाग तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद बोर्ड परीक्षा की तिथि का एलान करेगा।
मंत्री ने कहा कि 6029 स्कूल प्रबंधन ने दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूलें 19 जनवरी से खोलने का निर्णय लिया है। अन्य कक्षाएं अधिकारियों से चर्चा के बाद खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो छात्र स्कूल जाना चाहते हैं वे जा सकेंगे और अन्य छात्र ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। मंत्री गोबिचेट्टिपालयम के पास येलूर गांव में गाय एवं बकरी वितरण के लिए आयोजित समारोह में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
राज्य में 83.84 लाख भाषाई अल्पसंख्यक
राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए तमिलनाडु भाषाई अल्पसंख्यक सामाजिक और आर्थिक विकास निगम की स्थापना की है। निगम भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कदम उठाएगा।
तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू और सौराष्ट्र भाषी लोग राज्य के प्रमुख भाषाई अल्पसंख्यक हैं। 2011 की जनगणना से पता चलता है कि राज्य में 83.84 लाख भाषाई अल्पसंख्यक हैं, जो कुल जनसंख्या का 11.63 फीसदी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.