scriptEYE DONATION AWARENESS RALLY 2000 km rally covered by Differently- abl | 2000 किलोमीटर की रैली में शामिल हुए दिव्यांग प्रतिभागी | Patrika News

2000 किलोमीटर की रैली में शामिल हुए दिव्यांग प्रतिभागी

locationचेन्नईPublished: Sep 10, 2023 10:55:56 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-नेत्रदान जागरूकता रैली

2000 किलोमीटर की रैली में शामिल हुए दिव्यांग प्रतिभागी
2000 किलोमीटर की रैली में शामिल हुए दिव्यांग प्रतिभागी
चेन्नई.25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाने के लिए, लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 324 ने तीस दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा ए जर्नी फॉर साइट शीर्षक से एक मोटर रैली का आयोजन किया। इसका आदर्श वाक्य नेत्र दान और नेत्र देखभाल रहा। रैली रियो जीओएच रिसर्च फाउंडेशन, एगमोर में लायंस आई कॉर्निया बैंक से शुरू हुई और नेत्रदान पर नारे दर्शाते बैनर और तख्तियां लेकर 15 दिनों तक तमिलनाडु के सभी प्रमुख जिलों से होकर गुजरी और चेन्नई पहुंची। पूरी रैली के दौरान कार-ऑटो स्टिकर भी वितरित किए गए और नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। रैली ने विल्लुपुरम - पेरम्बलूर, तिरुचि - रामनाथपुरम - कयालपट्टिनम, तुतुकुडी - कन्याकुमारी - तेनकाशी - श्रीविल्लिपुतुर, विरुदनगर - मदुरै - उडुमलाईपेट, पोलाची, कोयंबत्तूर - इरोड - धर्मपुरी - तिरुपत्तूर - रानीपेट - चेन्नई जैसे जिलों के प्रमुख स्थानों को कवर किया। रैली ने 15 दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय की। पूरी यात्रा के दौरान जनता स्वागत करती थी और सभी प्रकार से रैली को प्रोत्साहित और समर्थन भी कर रही थी। रैली प्रतिभागियों को अमर सेवा संघ के रामकृष्णन और शंकर रमन से मिलने का अवसर मिला। रैली शनिवार को एक समापन समारोह के साथ समाप्त हुई। इस समारोह के एक भाग के रूप में 600 से अधिक प्रतिभागियों के साथ दौड़ हुई, जिसे यातायात उपायुक्त समय सिंह मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.