चेन्नई

कोयम्बत्तूर में जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 14 लाख रुपए के जाली नोट बरामद

fake-currency-printing-unit-busted-in-Coimbatore: पुलिस ने बताया कि 14 लाख रूपए मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए है।

चेन्नईOct 13, 2019 / 07:11 pm

PURUSHOTTAM REDDY

कोयम्बत्तूर.

कोयम्बत्तूर पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस इस मामले में पांच लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि 14 लाख रूपए मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए है।
कोयम्बत्तूर के इडिगरै इलाके में छापेमारी के बाद जाली नोट गिरोह का राजफाश हुआ है।

 

ऐसे पकड़े में आया गिरोह
जाली नोट छापने वाले का पता तब चला जब शनिवार शाम को कुछ दुकानदारों ने दो व्यक्तियों को जाली नोट चलाने का प्रयास करते हुए पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने पिछले एक महीने से जाली नोट चलाने की बात कबूली।

 

किराए के मकान में जाली नोट छाप रहा था

उनमें से एक आईएएस परीक्षा की कोचिंग ले रहा है। पुलिस ने दोनों से मिली जानकारी के आधार पर रविवार तड़के नोट छापने वाले इकाई के सरगना धनराज को पकड़ा। पुलिस को पता चला कि वह किराए के मकान में जाली नोट छाप रहा था और तीनों लोगों की मदद से उन्हें बाजार में चला रहा था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.