scriptफर्जी आयकर अधिकारी बनकर किराणा व्यापारी को लूटा | Fake I-T officials robbed cash from grocery shop owner | Patrika News

फर्जी आयकर अधिकारी बनकर किराणा व्यापारी को लूटा

locationचेन्नईPublished: Apr 04, 2019 12:33:58 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

फिल्मी अंदाज में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर कोरटूर में एक किराणा व्यापारी के घर छापा मारकर नकदी, चांदी और दस्तावेज लेकर गायब हो गए।

officials,fake,tax,cash,shop,grocery,income,robbed,Owner,

फर्जी आयकर अधिकारी बनकर किराणा व्यापारी को लूटा

चेन्नई. फिल्मी अंदाज में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर कोरटूर में एक किराणा व्यापारी के घर छापा मारकर नकदी, चांदी और दस्तावेज लेकर गायब हो गए।
पुलिस के अनुसार कोरटूर निवासी शिवप्रकाश (६३) किराणा की दुकान चलाता है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार शाम को उसके घर पर चार जने कार में सवार होकर आए। उन्होंने खुद के आयकर अधिकारी होने का दावा किया। इन नकली अधिकारियों ने बताया कि उसके घर की तलाश लेनी है और चारों ने तत्काल तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान घर में रखे तीन लाख रुपए, 5 किलो चांदी और संपत्ति के दस्तावेज बरामद मिले जिनको इन अधिकारियों ने जब्त कर लिया और बरामद नकदी, चांदी व दस्तावेज कार्यालय आकर लेने को कहा। अगले दिन जब वह आयकर कार्यालय पहुंचा। और अपनी नकदी, चांदी व दस्तावेज लौटाने को कहा। इस पर पता चला विभाग से ऐसी कोई टीम गई ही नहीं थी। यह एक नकली टीम थी जिसने छापेमारी कर लूट ले गए। इसके बाद उसने कोरटूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो