हेलमेट व बाइक एक्सेसरीज की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
सूचना मिलते ही तत्काल चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

चेन्नई.
माउंट रोड स्थित नामी हेलमेट और बाइक रेसिंग एक्ससरीज की एक दुकान में मंगलवार अलसुबह अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग इतनी भीषण थी कि नंदनम, डीएमस, मईलापुर और गिण्डी के चार फायर ब्रिगेड टैंकरों की मदद से भी आग को बुझाया गया और इसमें एक घंटे का समय लगा। हालांकि आग लगने का स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाउजेंड लाइट इलाके से लगी रैंबॉ एजेंसी नामक दुकान में आग लगी। चुकिं लॉकडाउन का समय था इसलिए कोई बाहर नहीं था। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ बाहर निकलते देखा और अफरा-तफरी फैल गई।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में करीब लाखों रुपए तक का नुकसान होना बताया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज