चेन्नई

अघोरी बनकर चुनाव लडऩे के लिए दान मांगेंगे तमिलनाडु के किसान

तमिलनाडु में किसानों के नेता पी. अय्याकन्नू ने रविवार को कहा कि 100 से ज्यादा किसान अघोरी साधुओं (शिव भक्त) की वेश-भूषा धारण कर चुनाव लडऩे के लिए उत्तर प्रदेश में दान मांगेंगे।

चेन्नईMar 25, 2019 / 01:19 pm

Ritesh Ranjan

तिरुचिरापल्ली.
तमिलनाडु में किसानों के नेता पी. अय्याकन्नू ने रविवार को कहा कि 100 से ज्यादा किसान अघोरी साधुओं (शिव भक्त) की वेश-भूषा धारण कर चुनाव लडऩे के लिए उत्तर प्रदेश में दान मांगेंगे। ये किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लडऩे की योजना बना रहे हैं। अय्याकन्नू ने बताया कि इस योजना का मकसद किसानों की परेशानियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के अलावा इन किसानों का नामांकन भरने के लिए धनराशि (लगभग 25 हजार रुपए प्रति नामांकन) एकत्रित करना है।
राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदियों के इंटर-लिंकिंग किसान संघ के अध्यक्ष अय्याकन्नू ने बताया, हमारी योजना अघोरी साधुओं की तरह कपड़े पहनने और दान मांगने की है। उन्होंने शनिवार को कहा था कि अगर बीजेपी किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं देती है तो तमिलनाडु के 111 किसान मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु के 111 किसान मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.