scriptअपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन | Farmers protested for their demands | Patrika News

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Feb 22, 2019 12:53:25 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले जनता से वादा किया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन अब पांच साल पूरा होने को आए हैं पर किसानों को अभी भी अपने अच्छे दिन का इंतजार है।

farmers,demands,protested,

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन


चेन्नई. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले जनता से वादा किया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन अब पांच साल पूरा होने को आए हैं पर किसानों को अभी भी अपने अच्छे दिन का इंतजार है। आज असंतुष्ट किसानों ने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों से आकर चेपॉक स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों से आए दिन कोई न कोई सरकारी योजना बताकर उनकी जमीन छीन ली जाती है। वर्ष २०१७-१८ के दौरान के बीमा बकाया, सुगलमिल का बकाया, ८ लेन वाला ग्रीन कॉरिडोर, जमीन पर से हाईटेंशन लाइन ले जाने आदि कई कारणों से किसानों को स्थाई मुक्ति दिलाने समेत अनेक समस्याओं को लेकर गुरुवार किसानों ने चेपॉक स्टेडियम में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ५०० से ज्यादा किसान शामिल हुए।
इस मौके पर समाजसेवी योगेद्र यादव, किसान नेता अय्याकन्नू, फार्मर्स लीगल मूवमेंट के संस्थापक चेयरमैन अशोक लोढ़ा, आकाश सुधाकर सचिव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो