गैस भरते समय हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीरान तैनाम्पेट में गैस हॉलसेल डीलर के यहां गैस सिलेंडर एजेंट के तौर पर काम करता था। उसका परिवार मकान में रहता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मीरान अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर का गैस कर्मिसियल सिलेंडर में भर रहा था। उनके साथ काम करने वाला दिनेश भी उनकी मदद कर रहा था। उसी दौरान घर्षण होने के कारण आग लग गई और मीरान आग के चपेट में आ गया।
धीरे धीरे पूरे कमरे में आग फैल गई और एसी में आग लग गई। घर में मौजूद मीरान की पत्नी फाहत, उसका भाई ईस्माइल, उसकी पत्नी फातिमा, उसके पिता मोइद्दीन और सहयोगी दिनेश जान बचाकर दूसरे माले की ओर भागे लेकिन वे सभी आग से झुलस गए।
उनकी चीखने की आवाज सुनकर पडोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाया और पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मईलापुर दमकल वाहन मौके पर पहुंची और 15 मिनट में आग पर काबू पाया। पुलिस ने उनके कमरे से सात खाली कर्मिसियल सिलेंडर बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि वह दूर दराज से कर्मिसियल सिलेंडर की डिलीवरी लेकर घर में रखता है और अगले दिन सुबह एजेंसी को सौंप देता है। रॉयपेट्टा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।