चेन्नई

तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बुधवार सुबह करीब 2.30 बजे शॉक सर्किट की वजह से ये दुर्घटना हुई।

चेन्नईApr 29, 2020 / 05:33 pm

shivali agrawal

तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नेल्लोर : यहां बुधवार को मुत्तुकुर मंडलम के दोरुपुलपालेम गांव में श्री साई सुब्रमण्यम आयल पैकिंग इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार बुधवार सुबह करीब 2.30 बजे शॉक सर्किट की वजह से ये दुर्घटना हुई। वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी को इस की भनक लगे इस से पहले ही आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखे सनफ्लॉवर आईल,पॉमआईल और पैक किए हुए तेल के पैकेट्स अधिक मात्रा में होने के कारण आग जन्द ही फैल गई। समाचार मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियो ने आग को काबू में करने की कोशिश की। आग पर काबू पाने में छह घंटे से भी अधिक समय लगा। सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया गया। इस बीच फैक्ट्री में भंडार कर रखा गया तेल और तेल के पैकेट सब जलकर खाक हो गए। इस घटना में 5 करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकारियो से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Home / Chennai / तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.