scriptगिण्डी में स्पेयर पाटर््स गोदाम में लगी आग, लाखों का माल स्वाह | Fire at Guindy car showroom | Patrika News

गिण्डी में स्पेयर पाटर््स गोदाम में लगी आग, लाखों का माल स्वाह

locationचेन्नईPublished: Oct 03, 2018 12:21:00 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

गिण्डी के इकाडुतांगल स्थित कार कंपनी के स्पेयर-पार्ट्स डीलर के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
 

चेन्नई. गिण्डी के इकाडुतांगल स्थित कार कंपनी के स्पेयर-पार्ट्स डीलर के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद चार फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। खुशकिस्मती से गोदाम में आग रात को लगी जब गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी काम पूरा कर अपने घर चले गए। अग्निकांड में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेलाम्माल कॉलेज के निकट मारुति सुजिकी का शोरूम है। शोरूम के पीछे कंपनी का स्पेयर पार्ट्स का गोदाम है जहां सर्विसिंग भी होती है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात दस बजे सारे कर्मचारी घर चले गए।
रात करीब ११.३० बजे राहगीर और सुरक्षाकर्मियों ने गोदाम से धुंआ निकलते देखा और पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही गिण्डी, तैनाम्पेट, सईदापेट और राजभवन के चार दमकल वाहन और मेट्रो वाटर के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग स्पेयर पार्ट्स रखे जाने वाले जगह लगी। जहां भारी मात्रा में स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है।
संदेह है कि आग बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। काम में कोई रुकावट न हो, इसके लिए सडक़ पर आवागमन को रोक दिया गया। भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे जो आग बुझाने का प्रयास करते दिखे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा पा रहा था।
संदेह है कि आग बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। काम में कोई रुकावट न हो, इसके लिए सडक़ पर आवागमन को रोक दिया गया। भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे जो आग बुझाने का प्रयास करते दिखे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा पा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो