चेन्नईPublished: Feb 28, 2023 03:13:56 pm
PURUSHOTTAM REDDY
मंदिर से घर लौटते समय हुए भीषण हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में मातम पसर गया।
नामक्कल.
नामक्कल जिले में मंगलवार तडके एक कार के सडक़ किनारे खड़ी कंटेनर लॉरी से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना परमाथी वेलूर में हुई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तिरुचेंदूर के मूरपालयम निवासी पी. रवि (45) पेशे से कार चालक है। वह उसकी पत्नी कविता (40), रिश्तेदार महालक्ष्मी (36), शाति (40), मणि उर्फ कंडाई, कंजुम्माल और लक्षणा (4) के साथ सोमवार अलसुबह करूर जिले के मंदिर समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार अलसुबह वे अपने गांव लौट रहे थे। रवि कार चला रहा था। जब उनकी कार सेलम-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर पदमुडिपालयम बस स्टॉप पर पहुंची, उसी दौरान उनकी कार सडक़ किनारे खड़ी एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई।