कड्लूर के नेल्लीकुप्पम निवासी लक्ष्मीनारायण, माधवन, अर्जुनन और सारथी और शक्ति घटना में बुरी तरह झुलस गए। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में पास के ही एक घर की खिडक़ी और एक मिनी वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई।
----------
सहजन तोडऩे पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग की करंट से मौत
चेन्नई. ट्रिप्लीकेन के नीलम बाशा दरगाह स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट स्कूल परिसर में 72 वर्षीय बुजुर्ग मणि बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मणि सहजन तोडने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। उस पेड़ के ऊपर से 11 हजार केवी के बिजली के तारों की लाइन गई हुई है। जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर आकर देखा तो उसे लटकते देखा और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। आनन-फानन में उसे रॉयपेट्टा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरीना बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है।