script

पुस्तकालयकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थी बैठै धरने पर

locationचेन्नईPublished: Mar 18, 2020 04:22:19 pm

Submitted by:

Dhannalal Sharma

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने स्कूल कालेज वगैरह 31 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी कर दिया। इसके बावजूद मंगलवार को आरोपी दामोदरन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साए करीब 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में बैठकर दामोदरन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया

पुस्तकालयकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थी बैठै धरने पर

पुस्तकालयकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थी बैठै धरने पर

वेलूर. यहां तोरपाडी स्थित तन्दै पेरियार पालीटेक्निक कालेज में पुस्तकालयकर्मी द्वारा एक छात्रा के साथ छेडख़ानी की गई। इस मामले में विद्यार्थियों ने मंगलवार को आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के अनुसार गत 13 मार्च को कालेज पुस्तकालय अधिकारी दामोदरन (55) एक छात्रा को रैक में किताबों को रखने के नाम पर पुस्तकालय के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। इस पर छात्रा शोर मचाकर किसी तरह वहां से निकलकर भाग आई और अपने मित्रों को इस घटना के बारे बताया। इस पर विद्यार्थियों ने कालेज प्रशासन से पुस्तकालयकर्मी दामोदरन की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन कालेज प्रशासन ने उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। तब तक कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने स्कूल कालेज वगैरह 31 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी कर दिया। इसके बावजूद मंगलवार को आरोपी दामोदरन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साए करीब 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में बैठकर दामोदरन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश करने के अलावा प्रशासन से बात की। फिर कालेज प्रशासन ने आरोपी पुस्तकालयकर्मी दामोदरन को निलंबित किया, लेकिन विद्यार्थी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। उसके बाद पुलिस से आश्वासन मिला तब विद्यार्थी वहां से हटे।

ट्रेंडिंग वीडियो