scriptजर्जर इमारत ढही, चार मजदूर घायल | Four injured in collapsing building collapse | Patrika News
चेन्नई

जर्जर इमारत ढही, चार मजदूर घायल

कोलत्तूर के अंबेडकर नगर स्थित एक जर्जर इमारत के मरम्मत कार्य के दौरान दूसरी मंजिल की छत ढहने से वहां काम कर रहे चार मजदूर दब गए जिनमें…

चेन्नईJun 09, 2019 / 10:57 pm

मुकेश शर्मा

Four injured in collapsing building collapse

Four injured in collapsing building collapse

चेन्नई।कोलत्तूर के अंबेडकर नगर स्थित एक जर्जर इमारत के मरम्मत कार्य के दौरान दूसरी मंजिल की छत ढहने से वहां काम कर रहे चार मजदूर दब गए जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल अंबेडकर नगर की आठवीं गली में दशकों पुरानी एक जर्जर इमारत है। इमारत का मालिक दिलबर्ट है। इमारत पुरानी होने की वजह उसमें कोई नहीं रहता था। दिलबर्ट इमारत का मरम्मत कार्य करा रहे थे।

जिसके लिए मजदूरों से तोडफ़ोड़ करवा रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को चार मजदूर येलूमलै, कदिरवेल, एंटनीसामी और एंटनी इमारत के भूतल में तोडफ़ोड़ कर रहे थे उसी दौरान पहले माले की छत ढह गई जिससे चारों मजदूर दब गए। इससे इलाके में हडक़ंप मच गया। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव विभाग को सूचित किया और मजदूरों को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। येलूमलै की हालत गंभीर बताई गई है। इमारत के पास वाली गली में मलबा गिरने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने घर के मालिक दिलबर्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

७०वें जन्मदिन पर शुरू किया मिशन ग्रीन पुदुचेरी

उपराज्यपाल किरण बेदी ने शनिवार को अपने ७०वें जन्मदिन के अवसर पर कंगना झील के किनारे मिशन ग्रीन पुदुचेरी की शुरुआत की। वाट्सएप संदेश में उन्होंने कहा कि वे अपना ७०वां जन्मदिन ग्रीन पुदुचेरी को समर्पित करेंगी। इस मिशन के तहत झील, टैंक समेत अन्य जलनिकायों के आस-पास पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने इच्छुक लोगों से आगे आकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।

Hindi News / Chennai / जर्जर इमारत ढही, चार मजदूर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो