scriptतमिलनाडु सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त वैक्सीन देने की तैयारी में जुटी, सीएसआर फंड का होगा उपयोग | free COVID-19 vaccines through private hospitals in Tamilnadu using CS | Patrika News

तमिलनाडु सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त वैक्सीन देने की तैयारी में जुटी, सीएसआर फंड का होगा उपयोग

locationचेन्नईPublished: Jul 20, 2021 06:03:45 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त टीके के लिए निजी फर्मों से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) फंड का उपयोग किया जाएगा।

free COVID-19 vaccines through private hospitals in Tamilnadu using CS

free COVID-19 vaccines through private hospitals in Tamilnadu using CS

चेन्नई.

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमाण्यन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों के माध्यम से जनता को मुफ्त टीके देने की संभावनाओं का पता लगाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त टीके के लिए निजी फर्मों से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) फंड का उपयोग किया जाएगा।

सुब्रमण्यन ने मंगलवार को कोयम्बत्तूर में यह बात कही। सुब्रमण्यन ने मंगलवार सुबह कोयम्बत्तूर के चिन्नियाम्बलयम में विकलांगों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का दौरा किया। मंत्री के साथ खाद्य मंत्री चक्रवर्ती, स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन और कोयम्बत्तूर जिला कलक्टर समीरन भी थे।


मुख्यमंत्री व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कोयम्बत्तूर में विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के साथ बैठक करने की योजना बनाई। मंत्री के अनुसार, संभावना तलाशने के पीछे तर्क यह था कि निजी अस्पताल आवंटित टीकों का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर रहे थे। देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीके केंद्र सरकार द्वारा खरीदे जाते हैं, जबकि 25 प्रतिशत टीके निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित हैं। हालांकि निजी अस्पताल अपने कुल आवंटन का पूरा उपयोग नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तमिलनाडु में कोरोना अपने चरम पर था तब निजी फर्मों और संस्थानों के फंड का इस्तेमाल उपकरण खरीदने और अस्पतालों में सुविधाओं में सुधार के लिए किया गया था। इसी तरह सरकार निजी अस्पतालों के माध्यम से मुफ्त टीकाकरण के लिए सीएसआर फंड का उपयोग करने की संभावनाएं तलाश रही है।

उन्होंने कहा कि अगर यह योजना कारगर होती है तो तमिलनाडु देश में इस पहल को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। राज्य को 18 वर्ष से अधिक आयु की छह करोड़ आबादी के लिए दो खुराक देने के लिए कोविड-19 टीकों की 12 करोड़ खुराक की आवश्यकता है। इसे केंद्र सरकार से टीकों की 1.86 करोड़ खुराकें मिलीं। इनमें से 1.82 करोड़ खुराकें दी गई। उन्होंने कहा कि लक्षित आबादी को पूरा करने के लिए राज्य को और 10 करोड़ टीकों की आवश्यकता होगी।

डीएमके कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण अभियान में हस्तक्षेप करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं की अनुमति नहीं देगी। मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा कि अभी तक तमिलनाडु में जीका का एक भी मामला नहीं आया है और तमिलनाडु की सभी सीमाओं पर निगरानी गतिविधियां की जा रही हैं। केरल के लोगों को राज्य की सीमाओं पर थर्मामीटर से परीक्षण करने के बाद ही तमिलनाडु में जाने दिया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो