script

राज्य की जनता को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

locationचेन्नईPublished: Oct 28, 2020 10:52:10 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने की घोषणा

राज्य की जनता को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

राज्य की जनता को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन


चेन्नई.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की कि एक बार कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद यह राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी पुदुकोट्टै दौरे पर है। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने गुरुवार को पुदुकोट्टै में विभिन्न सरकारी कल्याण परियोजनाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ये घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और जागरूकता अभियानों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की खोज हो जाने के बाद राज्य में सभी को मुफ्त में यह टीका लगाया जाएगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तमिनाडु सरकार का यह फैसला आया है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बिहार के हर व्यक्ति को मुफ्त में दी जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। भाजपा का बिहार के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लाने की घोषणा के बाद अब इस पर विवाद शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भाजपा से सवाल किया है कि अगर वह सत्ता में नहीं आई तो क्या लोगों को वैक्सीन नहीं देगी। वहीं, शिवसेना ने कहा है कि वैक्सीन के आने से पहले ही यह चुनावी जुमलों का हिस्सा बन गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो