scriptनिशुल्क नेत्र जांच शिविर | Free eye checkup camp | Patrika News

निशुल्क नेत्र जांच शिविर

locationचेन्नईPublished: Mar 18, 2019 05:34:30 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

302 लोगों की आंखों की जांच

Free eye checkup camp

निशुल्क नेत्र जांच शिविर

चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा मरलेचा जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को 1683वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पल्लावरम स्थिति जैन स्थानक में लगाए गए इस शिविर में उदी आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने 302 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें से 14 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण 247 जनों को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। इसके अलावा शिविर मेें 76 लोगों की बीपी व शुगर जांच भी की गई। शिविर मे सुबोध राखेचा, ज्ञानचन्द कोठरी, अशोक नाहर, आनंद-ललित मरलेचा आदि का सहयोग रहा।

मेगा मेडिकल कैम्प में 450 मरीजों की जांच

चेन्नई. जैन सोशल फेडरेशन की ओर से कोडंगयूर में 89वां मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। वेलांगनी स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में के.एल. जैन, वन्दना जैन, श्रेयांस, प्रियंका एवं श्रेया जैन लूकंड़ ने सहयोग दिया। श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, ऑक्सीमेड हॉस्पिटल के डा.सी.एम. लूणावत, डा.विघ्नेस भंसाली आदि 25 चिकित्सकों की टीम ने नेत्र, दंत, हृदय , जनरल, एक्यूप्रेशर, सुगर आदि के 450 मरीजों की जांच की। साथ ही उन्हें आवश्यक सामग्री व दवाइयां निशुल्क दी गई। 17 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। 105 लोगों को निशुल्क चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। सभी रोगियों की बीपी जांची गई। 29 लोगों का इसीजी किया गया। यह जानकारी आई प्रोजेक्ट चेयरमैन सोभागमल कोठारी ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो