scriptFree tomatoes for every helmet purchase in Salem | व्यापार के साथ जागरूकता भी: हेलमेट लेने पर एक किलो टमाटर फ्री | Patrika News

व्यापार के साथ जागरूकता भी: हेलमेट लेने पर एक किलो टमाटर फ्री

locationचेन्नईPublished: Jul 16, 2023 02:51:44 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

हेलमेट दुकान मालिक ने एक हेलमेट खरीदने पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऑफर निकाला है। सेलम में टमाटर के भाव 120 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं।

व्यापार के साथ जागरूकता भी: हेलमेट लेने पर एक किलो टमाटर फ्री
व्यापार के साथ जागरूकता भी: हेलमेट लेने पर एक किलो टमाटर फ्री

सेलम.

सेलम जिले में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हेलमेट दुकान के मालिक ने ग्राहकों के लिए ऐसा शानदार ऑफर निकाल दिया कि अब हर तरफ इस दुकान की चर्चा हो रही है। हेलमेट दुकान मालिक ने एक हेलमेट खरीदने पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऑफर निकाला है। सेलम में टमाटर के भाव 120 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.