scriptपूझल Puzhal जेल से मोबाईल,सिम कार्ड बरामद | From Puzhal jail Mobile, SIM card recovered | Patrika News

पूझल Puzhal जेल से मोबाईल,सिम कार्ड बरामद

locationचेन्नईPublished: Aug 03, 2019 02:45:59 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Chennai सिटी पुलिस ने पूझल जेल के औचक निरिक्षण में मोबाईल, सिम कार्ड और चार्जर मिला। ये सभी चीजे एक पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर दबाई गई थी।

Mobile battery fired, blisters in the body of the child

मोबाइल की बैट्री फटी, बालक के शरीर में पड़ गए फफोले

चेन्नई. चेन्नई सिटी पुलिस ने पूझल जेल के औचक निरिक्षण में हुआ मोबाईल, सिम कार्ड और चार्जर मिला।
ये सभी चीजे एक पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर दबाई गई थी। वहां पेड़ के पास पहचान के लिए अचार की बर्नी रखी गई थी। ये पेड़ जिस कोठरी के पास है उसमें फकरुद्दीन 42 नामक अपराधी को रखा गया है। उल्लेखनीय है कि फकरुद्दीन और उसके दो साथियों पन्ना इस्माईल और बिलाल मलिक को पुलिस ने राज्य में हुई पांच अलग अलग हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्हें उच्च सुरक्षा एक जेल में रखा गया है। फरवरी माह में फकरुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत पर गर्वमेंट स्टेनलीहॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पुलिस पिछले दिनों जेल में मोबाईल फोन और सिम कार्ड की तस्करी की खबर मिलने बाद नियमित जांच कर रही है। पिछले साल पूझल जेल की लक्झरी लाइफ पर वीडियो वायरल भी वायरल हुई थी। जिसमें जेल के अंदर मिल रही घर का खाना और महंगे बिस्तर, कूलर सहित कैदियों की आरामदायक जिंदगी की तस्वीरें थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो