दृष्टिहीनों की जिंदगी को सकारात्मक सोच से रोशन कर रहे हैं एस. चंद्रशेखर
चेन्नईPublished: Sep 20, 2023 10:28:44 pm
-2013 में दोस्त के साथ मिलकर की नम देशम फाउंडेशन की शुरुआत


दृष्टिहीनों की जिंदगी को सकारात्मक सोच से रोशन कर रहे हैं एस. चंद्रशेखर
चेन्नई. महानगर की उपनगरीय ट्रेनों में दृष्टिहीन व्यक्तियों को अपने हाथों में अदरक और मूंगफली की बर्फी लेकर बेचते हुए तो आपने खूब देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि महानगर में कोई ऐसा आदमी भी है जो इनकी मदद करके इन्हें अपनी बेबसी का रोना रोने की बजाय अपने पैरों पर खड़ा होकर शान से जीना सिखाता है। दरअसल वेस्ट माम्बलम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एस. चंद्रशएखर की बदौलत की दृष्टिबाधित दिव्यांग मूंगफली की मिठाई और दूसरे सामान बेचकर अपना पेट पालने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। मात्र 33 साल की उम्र में जिस तरह से उन्होंने सैकड़ों दृष्टिहीनों को सकारात्मक सोच की दृष्टि प्रदान की उसका कोई तोड़ नहीं है।