चेन्नई

हमला कर नकदी छीनी

– ऑटो चालक सहित तीन जने गिरफ्तार

चेन्नईJan 18, 2019 / 02:42 pm

Ritesh Ranjan

हमला कर नकदी छीनी

चेन्नई. कोट्टै के अन्नै सत्या नगर में बुधवार को एक व्यक्ति पर हमला कर नकदी छीनने के आरोप में पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शक्तिवेल नामक व्यक्ति कहीं जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसे एक ऑटो मिला जिसमें वह बैठ गया। कुछ दूर जाने के बाद एक ब्रिज के पास ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों ने शक्तिवेल पर हमला कर दिया और उसकी जेब से ३८०० रुपए निकालकर उसे वहीं उतारकर ऑटो से फरार हो गए। इस हमले में शक्तिवेल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस में मामले की शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान ऑटो चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
——-
नशे में बस चलाने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार
– एमटीसी की थी बस
चेन्नई. शराब के नशे में एमटीसी की एक बस को चलाने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दास नामक व्यक्ति एमटीसी का बस चालक है जो पल्लावरम से पालमतंडलम के बीच बस चलाता है। गत सोमवार को अपना काम खत्म कर दास बस डिपो जाकर बस खड़ी कर बाथरूम चला गया। पीछे से शराब के नशे में धुत्त तीन व्यक्ति वहां पहुंचे और बस में चढ़ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने बस चालू की और आगे बढ़ाने लगा। यह देख उपस्थित लोग चिल्लाने लगे। उनकी चिल्लाहट सुनकर तीनों आरोपी बस से उतरकर वहां से फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए दास ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिसमें उन तीनों की मिली फोटो के आधार पर कुंडत्तूर निवासी देवराज और कामेश सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्त में ले लिया।

Home / Chennai / हमला कर नकदी छीनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.