scriptचिकित्सा सर्जनों के कौशल में और आएगा निखार | GEM Hospital conducts Advanced Colorectal Fellowshipfor surgeons | Patrika News

चिकित्सा सर्जनों के कौशल में और आएगा निखार

locationचेन्नईPublished: Oct 23, 2021 09:41:08 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-स्वास्थ्य सचिव ने की एडवांस्ड कोलोरेक्टल फेलोशिप की शुरुआत

चिकित्सा सर्जनों के कौशल में और आएगा निखार

चिकित्सा सर्जनों के कौशल में और आएगा निखार

चेन्नई.

स्वास्थ्य सचिव डा.जे.राधाकृष्णन ने जेम हास्पिटल में सर्जनों के लिए एडवांस्ड कोलोरेक्टल फेलोशिप की शुरुआत की। तीन दिवसीय इस एडवांस्ड फेलोशिप कोर्स की शुरुआत जेम हास्पिटल ने इंडियन एसोसिएशन आफ गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल इन्डो सर्जन के साथ मिलकर की गई है। यह कोलोन एवं रेक्टल सर्जरी के लिए शुरू की गई है। इससे उन सर्जन को लाभ होगा जो लैप्रोस्कोपिक कोलो-रेक्टल सर्जरी तथा कोलो रेक्टल विकारों पर अपने कौशल को विकसित करना चाहते हैं। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि डा.बी.कृष्णा राउ थे। फेलोशिप के तहत लाइव वर्कशाप होंगे। इस मौके पर हास्पिटल के चेयरमैन डा.सी.पलनीवेलू तथा सीईओ डा.एस अशोकन तथा डाइरेक्टर डा.पी.सेंथिलनाथन ने भी विचार व्यक्त किए। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि डा.बी.कृष्णा राउ थे। फेलोशिप के तहत लाइव वर्कशाप होंगे। इस मौके पर हास्पिटल के चेयरमैन डा.सी.पलनीवेलू तथा सीईओ डा.एस अशोकन तथा डाइरेक्टर डा.पी.सेंथिलनाथन ने भी विचार व्यक्त किए। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि डा.बी.कृष्णा राउ थे। फेलोशिप के तहत लाइव वर्कशाप होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो