scriptनिशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन 7 तक | GEM HOSPITAL INAUGURATES DEPARTMENT OF PAEDIATRIC GASTROENTEROLOGY | Patrika News

निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन 7 तक

locationचेन्नईPublished: Jul 29, 2021 11:41:57 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन के लिए कई स्टेशन बनाए गए हैं।

निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन 7 तक

निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन 7 तक

चेन्नई.

बच्चों के लिए राज्य में अपनी तरह के पहले एवं व्यापक विशेष गैस्ट्रोइन्टेस्टीनल सेंटर की शुरुआत यहां जेम हास्पिटल में प्रो.बी.कृष्णा राव एवं थाउजेंड लाइट के विधायक डा.एन.इझिलन ने की। इस मौके पर पावर्ड स्पाइरल इन्टेरोस्कोपी तकनीकी को भी शुरू किया गया। इससे छोटे बोवेल का इन्डोस्कोपिक मूल्यांकन होगा।
इसके अलावा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर हास्पिटल की ओर से निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 अगस्त तक चलेगा। निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन के लिए कई स्टेशन बनाए गए हैं। साथ ही लीवर स्कैन एवं ब्लड टेस्टिंग की भी सुविधा है। इस मौके पर चेयरमैन डा.सी.पलनीवेलू, सीईओ डा.एस.अशोकन, डाइरेक्टर डा.पी.सेंथिलनाथन तथा डा.विनोद कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन के लिए कई स्टेशन बनाए गए हैं। साथ ही लीवर स्कैन एवं ब्लड टेस्टिंग की भी सुविधा है। निशुल्क हेपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन के लिए कई स्टेशन बनाए गए हैं। साथ ही लीवर स्कैन एवं ब्लड टेस्टिंग की भी सुविधा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो