scriptतमिलनाडु के साधुओं ने राम मंदिर के लिए भेंट की सोने और चांदी की ईंटें | Gold, Silver Bricks Donated For Ram Temple By Sadhus From Tamilnadu | Patrika News

तमिलनाडु के साधुओं ने राम मंदिर के लिए भेंट की सोने और चांदी की ईंटें

locationचेन्नईPublished: Aug 04, 2020 05:01:49 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– राममंदिर भूमिपूजन– तमिल मे लिखा है- ‘श्री राम’

Gold, Silver Bricks Donated For Ram Temple By Sadhus From Tamilnadu

Gold, Silver Bricks Donated For Ram Temple By Sadhus From Tamilnadu

चेन्नई.

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है। रामनगरी में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मेहमान आने शुरू हो गए हैं। इन मेहमानों में तमिलनाडु के कुछ साधू ऐसे हैं, जो अपने साथ सोने और चांदी से बने दो ईंट लेकर गए हैं, जिन पर तमिल भाषा में श्रीराम लिखा हुआ है। सोने-चांदी के इन ईंटों को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र को दान किया जाएगा। सोने की ईंट का वजन 5 किलो और चांदी का वजन 20 किलो है।

साधुओं ने बताया कि वे ये ईंटें अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भेंट करने लाए हैं। संत मन्नरगुड़ी जियारस्वामी ने बताया कि तमिलनाडु के कई लोगों ने राममंदिर के लिए अपना योगदान उन्हें सौंपा था जिससे सोने और चांदी की ये ईंट उन्होंने तैयार कराई। वे रामजन्म भूमि ट्रस्ट को ईंटें सौंप देंगे। ट्रस्ट जिस तरह उचित समझेगा ईंटों का प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र मकसद अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण था जो अब पूरा हो रहा है।

तमिलनाडु के साधु सोने और चांदी से बनीं दो ईंटें लाए हैं, जिन पर तमिल में ‘श्री राम’ लिखा हुआ है, जो राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को दान किया जाएगा। राम नगरी अयोध्या में 2.30 घंटे तक रहेंगे पीएम मोदी, जानें राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान क्या-क्या करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो