चेन्नई

एलईडी लाइट में छिपाकर लाया 300 ग्राम सोना जब्त

Gold worth Rs. 65.3 lakhs seized at Chennai Airport: Custom, Gold

चेन्नईOct 08, 2019 / 05:27 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Gold worth Rs. 65.3 lakhs seized at Chennai Airport: Custom, Gold,Gold worth Rs. 65.3 lakhs seized at Chennai Airport: Custom, Gold

चेन्नई.

अण्णा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार और सोमवार को सोना तस्करी के दो मामले सामने आए। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों की जांच में करीब ६५.३ लाख रुपए का सोना बरामद किया।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या जी९ ४७१ से आए यात्री तामिर (३२) को संदेह होने पर रोककर पूछताछ की गई। वह रियाद से चेन्नई एयरपोर्ट उतरा था। वह उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है।

पूछताछ में संदेह होने पर उसके सामान की तलाशी ली गई। सामान की तलाशी ली गई जिसमें एक एलईडी लाइट मिला जो सामान्य से अधिक भारी था।

 

लाइट को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे खालेकर दोबारा जोड़ा गया है। अधिकारियों ने लाइट को खोलकर देखा तो सोने के ती न बिस्कुट बरामद हुए जिसका वजन ३०० ग्राम था। 24 कैरेट शुद्ध सोने के इन बिस्कुट की कीमत ११.८ लाख रुपए बताई गई है। अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है।
इसी प्रकार सोमवार को दुबई से चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंचे चार पुरुष यात्रियों से सोना जब्त किया गया है। चेन्नई एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि चारों पुरुष जैसे ही रियाद से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तब इन पर शक हुआ।

जांच के बाद पता चला की इन सभी ने अपने मलाशय में सोना छुपाया हुआ था। जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया। इनके पास से कुल 1.35 किलोग्राम सोने जब्त किया गया है।

Home / Chennai / एलईडी लाइट में छिपाकर लाया 300 ग्राम सोना जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.