scriptप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलइसै ने नवजातों को दी स्वर्ण अंगूठी | golden ring to the newborns on the birthday of the Prime Minister | Patrika News
चेन्नई

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलइसै ने नवजातों को दी स्वर्ण अंगूठी

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व स्टालिन ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

चेन्नईSep 17, 2018 / 07:53 pm

Santosh Tiwari

golden ring to the newborns on the birthday of the Prime Minister

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलइसै ने नवजातों को दी स्वर्ण अंगूठी

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलइसै सौंदरराजन ने सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं को उपहार के रूप में सोने की अंगूठी प्रदान की। ट्वीट कर तमिलइसै ने कहा पुरुषवाक्कम स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी के साथ अस्पताल के सभी बच्चों को उपहार पैकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अभी शुरुआत हुई है, आगामी दिनों में और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को अलग तरीके से मनाने के उद्देश्य से नवजात शिशुओं में अंगूठी बांटने का निर्णय लिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या एआईएडीएमके की प्रथा जिसमें जयललिता के जन्मदिन पर बच्चों में अंगूठी बांटी जाती है, को अपनाया जा रहा है, के जवाब में तमिलइसै ने कहा इसमें द्रविडऩ पार्टी की संस्कृति नहीं अपनाई जा रही है। एक नवजात शिशुओं को अंगूठी देने के बाद उसके पिता ने बताया कि वे काफी खुश हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा हुआ।

राज्य के नेताओं ने दी प्रधानमंत्री को 68वें जन्मदिन पर बधाई

मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन सहित राज्य के अन्य नेताओं ने सोमावर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ६८वें जन्मदिन पर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा इस खुशी के मौके पर मैं आपके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप इसी तरह से स्वस्थ रहकर राष्ट्र और जनता की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में विकास होगा और देश और अधिक ऊंचाई पर पहुंचेगा। उपमुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा प्रधानमंत्री की परीक्षा योद्ध नामक पुस्तक देश के लाखों विद्यार्थियों को डर और हिचकिचाहट के बिना परीक्षा देने में लिए प्रोत्साहित करेगी। मैं भाग्याशाली था कि यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का तमिल संस्करण जारी होने के मौके पर उपस्थित था। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत अभियान ने पूरे देश में गति प्राप्त की है। स्टालिन ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
इसी बीच पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने दिए बधाई संदेश में कहा आपके द्वारा प्रदर्शित दृष्टि और प्रतिबद्धता देश के विकास के लिए बल के रूप में उभर रही है। साथ ही उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश की जनता की ओर से भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, मुद्रा और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देश के गरीब लोगों को बेहतर मार्ग पर ले जाने वाली हैं।

Home / Chennai / प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलइसै ने नवजातों को दी स्वर्ण अंगूठी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो