scriptउधार नहीं लौटा पाने पर सुनार ने सपरिवार की आत्महत्या | Goldsmith family killed selves | Patrika News

उधार नहीं लौटा पाने पर सुनार ने सपरिवार की आत्महत्या

locationचेन्नईPublished: Jun 14, 2019 12:48:31 pm

Submitted by:

shivali agrawal

– बच्चे की फीस के लिए लिया था पैसा

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

उधार नहीं लौटा पाने पर सुनार ने सपरिवार की आत्महत्या

नागापट्टिनम. जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जिले के वेलिपायम इलाके में एक कपल और उनके 11 साल के बेटे को घर में मृत पाया गया है। मृतक के एक रिश्तेदार ने दावा किया है कि कपल ने बच्चे की स्कूल फीस जमा करने के लिए पैसा उधार लिया और वापस नहीं कर पाने पर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सेंथिल कुमार व अन्य दो के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सेंथिल पेशे से सुनार था और यही उसकी आय का एकमात्र जरिया था। सेंथिल कुमार के एक मित्र ने उसे कई बार फोन किया लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह घर पहुंचा। घर पर तीनों के शव देख वह भौंचक रह गया। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सेंथिल के मित्र ने बताया कि बच्चे की स्कूल फीस जमा करने के लिए सेंथिल ने कई जगहों से पैसा उधार ले रखा था। वह उधार का पैसा नहीं लौटा पा रहा था जिससे वह परेशान था। एक रिश्तेदार ने बताया कि सेंथिल को इस साल बच्चे की फीस जमा करने के लिए पर्याप्त उधार नहीं मिल पा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंथिल का बेटा एक निजी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था और वह अपनी फेवरेट ड्रेस (स्कूल यूनिफार्म) में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरे परिवार ने जहर मिला खाना खाया था। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेंथिल कुमार के घर से कोई सुइसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
———–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो