scriptgolf tournament pro championship from 16 august | गोल्फ टूर्नामेंट प्रो चैम्पियनशिप कल से | Patrika News

गोल्फ टूर्नामेंट प्रो चैम्पियनशिप कल से

locationचेन्नईPublished: Aug 14, 2023 10:56:16 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

50 लाख रुपये का पुरस्कार

गोल्फ टूर्नामेंट प्रो चैम्पियनशिप कल से
गोल्फ टूर्नामेंट प्रो चैम्पियनशिप कल से

चेन्नई.

शीर्षक प्रायोजक इंडिया सीमेंट्स और भारत में पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से इंडिया सीमेंट्स प्रो चैम्पियनशिप 2023 की घोषणा की जो तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी। तमिलनाडु गोल्फ फेडरेशन कॉस्मो गोल्फ कोर्स में 16 से 19 अगस्त तक इसका आयोजन होगा। इस आयोजन में 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रो-एम इवेंट मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टाटा स्टील पीजीटीआई सीज़न के एक्शन से भरपूर दूसरे भाग की शुरुआत का प्रतीक है। इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एन श्रीनिवासन ने कहा गोल्फ दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक बना हुआ है। मुख्य विपणन अधिकारी पार्थसारथी रामानुजम ने भी विचार व्यक्त किए। इस आयोजन में 123 पेशेवर और तीन शौकिया सहित 126 गोल्फ खिलाड़ी भाग लेंगे।पीजीटीआई के सीईओ, उत्तम सिंह मुंडी एवं तमिलनाडु गोल्फ फेडरेशन के मानद सचिव आर के झावेर ने भी विचार व्यक्त किए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.