scriptसरकारी डॉक्टरों का हड़ताल गुरुवार से | Government doctors strike from thursday | Patrika News

सरकारी डॉक्टरों का हड़ताल गुरुवार से

locationचेन्नईPublished: Oct 23, 2019 04:57:27 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

docters demand for equal increments of central government doctors
केंद्र सरकार के डॉक्टरों के बराबर वेतन वृद्धि की मांग

सरकारी डॉक्टरों का हड़ताल गुरुवार से

सरकारी डॉक्टरों का हड़ताल गुरुवार से

सरकारी डॉक्टरों का हड़ताल आज से
-केंद्र सरकार के डॉक्टरों के बराबर वेतन वृद्धि की मांग
चेन्नई. तमिलनाडु गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (टीएनजीडीए) ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के डॉक्टरों के बराबर वेतन वृद्धि की मांग करते हुए गुरुवार से २९ अक्टूबर तक मद्रास मेडिकल कॉलेज में हड़ताल किया जाएगा। इससे पहले डॉक्टरों ने आमसभा की बैठक कर इस ओर निर्णय लिया है। बैठक में ६०० से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और हड़ताल में अपना समर्थन देने की स्वीकृति दी। राज्य सरकार की विफलता का विरोध करते हुए एसोसिएशन ने ४८ घंटों के मास स्ट्राइक की भी योजना बनाई है जो कि ३० से ३१ अक्टूबर तक होगा।
टीएनजीडीए के सचिव डॉ. चंद्रशेखर ने बताया

पत्रकारों से बातचीत में टीएनजीडीए के सचिव डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि भले ही हम लोग हड़ताल करने वाले हैं लेकिन आपातकालिन और डेंगू के मामलों की जांच करने वाले डॉक्टर हड़ताल में हिस्सा नहीं लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो