scriptअधिवेशन में शामिल हुए पूरे भारत से सरकारी कर्मचारी | Government employees from all over India joined | Patrika News
चेन्नई

अधिवेशन में शामिल हुए पूरे भारत से सरकारी कर्मचारी

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में हाल ही महानगर के माधवरम स्थित मत्तुसूत्रम ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय अधिवेशन….

चेन्नईApr 17, 2018 / 10:13 pm

मुकेश शर्मा

Government employees from all over India joined

Government employees from all over India joined

चेन्नई।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में हाल ही महानगर के माधवरम स्थित मत्तुसूत्रम ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में पूरे भारत के सभी राज्यों से चुने हुए सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में देश में चल रहे निजीकरण, ठेका प्रथा तथा किसानों व मजदूर वर्ग के हितार्थ प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेकर पूरे देश में आंदोलन करने का प्रस्ताव पास हुआ। सम्मेलन में केके गुप्ता, तेजसिंह राठौड़, अर्जुन शर्मा, महावीर सिहाग, अजय सैनी, महेंद्र तिवारी, बलवेतसिंह मीणा एवं रतनकुमार प्रजापत समेत ५१ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

चिल्ड्रन्स होम ऑफ होप में प्रवासित बच्चों को कराया भोजन


जेसीआई चेन्नई रॉयल एवं जेसी रेट विंग द्वारा अन्नदानम कार्यकम के तहत रविवार को पूंदमल्ली स्थित चिल्ड्रन्स होम ऑफ होप में प्रवासित बच्चों को भोजन करवाया गया।
संस्था के सदस्यों ने उनके साथ समय भी व्यतीत किया और उनको दैनिक उपयोग की सामग्री भी प्रदान की। इस कार्य मेंं अध्य्क्ष रमेश नाहर, पदम मरलेचा ,रमेश नाहटा, मोहन जैन, संजय कोठारी, गौरव बंसल एवं जेसी रेट विंग चेयर पर्सन मेगा बंसल, कविता नाहर, नीलिमा बाघमार, विद्या नाहटा व रिंकल जैन आदि का सहयोग रहा।


सहायता सामग्री का वितरण

महावीर इंटरनेशनल लेडीज एमिनेंट सर्विस टू सोसाइटी ने शनिवार को एगमोर स्थित बच्चों के कैंसर अस्पताल में कैंसर पीडि़त बच्चों में कार्टून की बेडशीट्स, डायपर्स, खिलौने, ड्राई शीट्स वगैरह वितरित किए। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनीता खारीवाल, कोषाध्यक्ष सरिता बालेचा, सह कोषाध्यक्ष मंजू चोपड़ा, सरला जैन, अभिलाषा नाबरिया उपस्थित थी। इन सदस्यों ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

आमरण अनशन पर बैठे विधायक

दिल्ली में आमरण अनशन पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों के समर्थन में पार्टी के विधायक श्रीधर रेड्डी समेत अन्य कार्यकर्ता भी समर्थन में उतर आए हैं। वाईएसआर कांग्रेस लम्बे समय से राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग कर रही है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Home / Chennai / अधिवेशन में शामिल हुए पूरे भारत से सरकारी कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो