चेन्नई

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड से लैस स्मार्ट कार्ड

tamilnadu में करीब २.२५ लाख सरकारी शिक्षक और ७६,३६१ सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक हैं । प्राथमिक स्तर से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों को यह कार्ड दिया जाएगा, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति समेत पूरी जानकारी होगी।

चेन्नईJul 12, 2019 / 07:00 pm

MAGAN DARMOLA

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड से लैस स्मार्ट कार्ड

चेन्नई. इस साल के अंत तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से शिक्षकों का पूरा विवरण रहेगा। यह जानकारी स्कूली शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा राज्यभर में करीब २.२५ लाख सरकारी शिक्षक और ७६,३६१ सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक हंै। प्राथमिक स्तर से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों को यह कार्ड दिया जाएगा, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति समेत पूरी जानकारी होगी। इसके अलावा कार्ड में रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) स्कैनर और माइक्रोचिप भी लगी रहेगी।

इस सुविधा के लिए राज्य सरकार ने १.१७ करोड़ रुपए का आवंटत किया है। उन्होंने बताया कि राज्यभर के स्कूलों के प्रवेश और निकास द्वार पर आरएफआइडी स्कैनर लगाया जाएगा। शिक्षक के स्कूल में प्रवेश करते ही स्कैनर में समय सीमा समेत अन्य सारी जानकारी स्टोर हो जाएगी। स्कैनर में आने वाली पूरी जानकारी को स्कूल के प्रबंधन के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया यह भी बताया कि साल के अंदर ही स्मार्ट कार्ड योजना शुरू कर साल के अंत तक सभी शिक्षकों को कार्ड दे दिया जाएगा। तमिलनाडु टैक्स्ट बुक एंड एजुकेशन सर्विस कार्पोरेशन कार्ड बनाने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगा।

Home / Chennai / सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड से लैस स्मार्ट कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.