scriptबायोमेट्रिक प्रणाली से ही सरकार खरीदेगी किसानों से धान | Government will buy paddy from farmers only through biometric system | Patrika News

बायोमेट्रिक प्रणाली से ही सरकार खरीदेगी किसानों से धान

locationचेन्नईPublished: Jun 01, 2023 09:38:41 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

किसानों के लिए होगा फायदेमंद

बायोमेट्रिक प्रणाली से ही सरकार खरीदेगी किसानों से धान

बायोमेट्रिक प्रणाली से ही सरकार खरीदेगी किसानों से धान



चेन्नई. तमिलनाडु सरकार अब केवल बायोमेट्रिक प्रणाली से ही धान की खरीदी करेगी। राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने कहा कि राज्य के सभी खरीद केंद्रों पर (डीसीपी) धान अब बायोमेट्रिक प्रणाली से ही खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया यह फैसला किसानों के हित को देखते हुए लिया गया है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस संबंध में सरकार ने किसानों से प्रति क्विंटल अतिरिक्त पैसा वसूलने वाले मज़दूरों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। अधिकारियों ने आगे बताया कि नई प्रणाली के माध्यम से किसानों से खरीदे गए धान के पैसे का भुगतान तुरंत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने किसानों से अपना आधार नंबर, फिंगरप्रिंट तथा मोबाइल नंबर आदि आवश्यक विवरण देकर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए भी कहा। पंजीकरण के समय किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा। पंजीकरण के समय किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो