scriptस्टालिन ने नीट विरोधी बिल पर कहा- राज्य की जनता की भलाई के लिए और अपमान सहने को तैयार | Governor not forwarding NEET Bill is insult to people: MK Stalin | Patrika News

स्टालिन ने नीट विरोधी बिल पर कहा- राज्य की जनता की भलाई के लिए और अपमान सहने को तैयार

locationचेन्नईPublished: Apr 18, 2022 04:28:19 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– राष्ट्रपति को नीट विधेयक न भेजकर जनता की तौहीन कर रहे राज्यपाल

Governor not forwarding NEET Bill is insult to people: MK Stalin

Governor not forwarding NEET Bill is insult to people: MK Stalin

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को राज्य विधानसभा में एक भाषण में कहा कि अगर वह तमिलनाडु के लोगों के लिए अच्छा होता है, तो वह और अधिक दर्द और अपमान सहने को तैयार हैं। राज्य विधानसभा में नियम 110 के तहत बोलते हुए सीएम स्टालिन ने कहा, अपने सार्वजनिक जीवन के पिछले 50 वर्षों में मैंने कई अपमान सहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में लोगों के लिए जीना आवश्यक है। मैं दर्द और अपमान को सहन कर सकता हूं अगर इसका परिणाम तमिलनाडु के लोगों के लिए अच्छा है।


तमिलनाडु राज्य विधानसभा में नियम 110 के तहत, एक मंत्री द्वारा अध्यक्ष की सहमति से सार्वजनिक महत्व के मामले पर दिए गए बयान पर बहस नहीं होगी। नियम 110 के तहत बयान देने के इच्छुक मंत्री को अध्यक्ष को पहले से सूचित करना चाहिए और एक प्रति अध्यक्ष को दी जानी चाहिए।

एमके स्टालिन ने विधानसभा में अपने भाषण में कहा, नीट के खिलाफ मसौदा विधेयक अभी भी कई दिनों से राजभवन में पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर हम खुली पार्टी में शामिल होते तो इससे लोगों की भावनाएं आहत होतीं। राज्यपाल आरएन रवि का सदन द्वारा पारित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट संबंधित विधेयक को राष्ट्रपति को न भेजना न सिर्फ अनुपयुक्त है बल्कि यह सदन और राज्य की जनता का भी अपमान है।

गवर्नर के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं
भाषण में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके के पास राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, राज्यपाल और मैं सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखते हैं और जिस तरह से हमने सरकार चलाई है, उन्होंने उसकी सराहना की है। वह हमारा सम्मान करते हैं और हम उनकी स्थिति का सम्मान करते हैं। नीट विरोधी बिल के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा, “तमिलनाडु का कल्याण मेरे द्वारा प्राप्त व्यक्तिगत सम्मान से अधिक महत्वपूर्ण है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो