scriptहरी सब्जियों के भाव ने पकड़ी तेजी | Green vegetables swept fast | Patrika News

हरी सब्जियों के भाव ने पकड़ी तेजी

locationचेन्नईPublished: Mar 25, 2019 12:08:13 am

महानगर में तापमान के साथ ही सब्जियों के भावों में भी अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है। बतादें कि पिछले महीने सब्जियों के भाव स्थिर थे जिससे लोगों को…

Green vegetables swept fast

Green vegetables swept fast

चेन्नई।महानगर में तापमान के साथ ही सब्जियों के भावों में भी अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है। बतादें कि पिछले महीने सब्जियों के भाव स्थिर थे जिससे लोगों को सब्जियां खरीदने में कोई परेशानी नहीं होती थी। पिछले महीने बींस प्रति किलो ५० से ६० रूपए बिक रही थी जो अब दुगुने भाव पर बिक रही है वहीं २५ से ३० रुपए किलो के भाव से बिकने वाला मटर बढक़र ७० रुपए पर पहुंच गया है। इसी प्रकार हरी सब्जियों में परवल, फूलगोभी, बंदगोभी, बंैगन, और भिंडी के भावों में पिछले महीने की तुलना में भारी उछाल आया है। इसी का परिणाम है कि रविवार को कोयम्बेडु सब्जी मंडी में ग्राहकों ने खरीदारी में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

कोयम्बेडु सब्जी मार्केट में रविवार को सब्जियों के भाव : एक नजर

नाम सब्जी भाव पिछले भाव

आलू १५ २०
प्याज १५ १३
टमाटर २५ २०
फूलगोभी ५० ३०
बंदगोभी २५ १५
बींस १२० ७०
मटर ७० ४०
करेला ५० ३०
भिंडी ३० ३०
बैंगन ३० २५
लौकी २५ १५
खीरा ३० २०
परवल ८० ६०
गाजर ३० २०
मूली २० २०

ग्राहकों के जुबानी…

हरी सब्जियां खरीदने के लिए ही कोयम्बेडु आते हैं लेकिन यहां जिस तरह हरी सब्जियों के भाव बढ़े हैं उससे प्रतीत होता है ये सब्जियां आमजन से दूर हो रही हैं।नंदू मिश्रा, ग्राहक, मदुरावाइल

मंडी में गत रविवार के मुकाबले इस बार बींस १२० रुपए और परवल ८० रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, अब सांभर में बींस डालना बंद करना पड़ेगा।अनुप्रिया, गृहिणी, अण्णानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो