scriptछापेमारी के बाद सीबीआई ने 5 जनों को गिरफ्त में लिया | Guthkha Scam CBI arrests 5 persons | Patrika News

छापेमारी के बाद सीबीआई ने 5 जनों को गिरफ्त में लिया

locationचेन्नईPublished: Sep 06, 2018 06:10:50 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

गुटखा घूस कांड

Guthkha Scam CBI arrests 5 persons

छापेमारी के बाद सीबीआई ने 5 जनों को गिरफ्त में लिया

चेन्नर्ई. गुटखा घूस कांड में सीबीआई ने बुधवार और गुरुवार को छापे की कार्रवाई करते हुए एमडीएम गुटखा कंपनी के मालिक माधव राव के अलावा एमडीएम निदेशक उमाशंकर गुप्ता, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अधिकारी पी. सेथिंल मुरुगन और केद्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक एन. के. पांडियन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

बुधवार को सीबीआई ने गुटखा घूस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी.विजय भास्कर, डीजीपी टी.के. राजेन्द्रन और पूर्व डीजीपी एस.जार्ज के आवास सहित 40 स्थानों पर छापेमारी की थी।


यह घोटाला तब उजागर हुआ जब आयकर विभाग ने गुटखा कारोबारियों के आवास एवं गोदामों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में मिली एक डायरी में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कई आला अधिकारियों के नाम भी लिखे हुए थे। उल्लेखनीय है कि 2013 से राज्य में गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह गुटखा घोटाले में चेन्नई, तिरुवल्लूर, तुत्तुकुड़ी, पुदुचेरी, बेंगलूरु, मुम्बई, गुंटूर सहित ३५ जगहों पर एक साथ छापा मारा। बुधवार सुबह २० से अधिक सीबीआई अधिकारियों ने एक साथ स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर, डीजीपी टी. के. राजेन्द्रन के आवास पर दबिश दी।

यहां पड़े छापे…
स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के आवास
पूर्व मंत्री बी. वी. रमणा के आवास
पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन के आवास
पूर्व पुलिस महानिदेशक एस. जॉर्ज के आवास
सहायक पुलिस आयुक्त, मदुरै मण्णार मण्णन के आवास
विल्लुपुरम टाउन के डीएसपी शंकर के आवास
पुलिस निरीक्षक संपत कुमार के आवास
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी सेंथिल मुरुगन के आवास
डा. लक्ष्मी नारायण के आवास
ई. शिव कुमार के आवास
केंद्रीय उत्पाद शुल्क की आर. गुलजार बेगम, आर. के. पांडियन व शेषाद्री के आवास
बिक्री कर विभाग के अधिकारी पन्नीरसेल्वम, कुरंजीसेल्वम व गणेशन के आवास
जयम ग्रुप के प्रमोर्टर्स/निदेशक एवी माधव राव, उमा शंकर गुप्ता व श्रीनिवास राव के आवास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो