scriptPHOTOS : एच3एन2 इन्फ्लूएंजा की दस्तक से अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, 1 दिन में लगे 1000 स्वास्थ्य शिविर | Patrika News
चेन्नई

PHOTOS : एच3एन2 इन्फ्लूएंजा की दस्तक से अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, 1 दिन में लगे 1000 स्वास्थ्य शिविर

4 Photos
1 year ago
1/4

चेन्नई. तमिलनाडु में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उनके घरों के पास चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से राज्यभर में 1,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए।

2/4

आमतौर पर लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और वायरस फैलने पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है। चेन्नई में कुल 200 शिविर आयोजित किये गए और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने शहर के सईदापेट क्षेत्र में एक शिविर का उद्घाटन किया।

3/4

शिविर में बुखार, खांसी की शिकायत वाले लोगों की जांच की की गई।

4/4

सुब्रमण्यन ने बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षणों वाले लोग खुद को उसी तरह अलग-थलग (आइसोलेट) कर लें, जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया था ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.