scriptHealth Alert Issued Song Tamil Nadu-Kerala Border Over Nipah Virus | Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट | Patrika News

Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

locationचेन्नईPublished: Sep 13, 2023 05:39:49 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- केरल से तमिलनाडु पहुंच सकता है निपाह वायरस

Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चेन्नई.

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से हुई मौतों के बाद तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग को अब तमिलनाडु के शहरों में भी इसके वायरस पहुंचने की आशंका हैं। तमिलनाडु सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्वनिवायगम ने कहा, केरल से सामने आए निपाह वायरस के दो मामलों के मद्देनजर, हम स्वास्थ्य टीम द्वारा सीमा चौकियों पर केरल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.