script

कैंसर के शुरुआती इलाज के दौरान प्रोत्साहन एवं सकारात्मक विचार जरूरी

locationचेन्नईPublished: Sep 24, 2018 06:40:30 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

सरकारी चिल्ड्रन अस्पताल एवं बाल चिकित्सा कैंसर वार्ड में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Health awareness program

कैंसर के शुरुआती इलाज के दौरान प्रोत्साहन एवं सकारात्मक विचार जरूरी

चेन्नई. लायंस क्लब ऑफ फोर्ट सेंट जॉर्ज के अंतर्गत संचालित फोर्ट लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को एगमोर स्थित सरकारी चिल्ड्रन अस्पताल एवं बाल चिकित्सा कैंसर वार्ड में रोजडे सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष लायन रिमपाल जोशी ने कैंसर से ठीक हुए बच्चों के लिए मैजिक शो आयोजित किया। समारोह के दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ. इरसू ने बताया कि रोज डे कैंसर प्रभावित बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करता है।
आत्मविश्वास की यह मजबूती इन बच्चों को जल्दी ठीक होने तथा स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जीने में मददगार साबित होगी। इस दौरान डॉक्टर इरसू के माध्यम से इन बच्चों के बीच स्टेनलेस स्टील की प्लेटें एवं प्रोटीनेक्स का पैकेट भी वितरित किया गया।
अस्पताल के संयोजक गंगाधरन ने बताया कि अधिकांश कैंसर रोगियों को इलाज की शुरुआत में प्रोत्साहन और सकारात्मक विचारों की आवश्यकता होती है। लॉयन अनुजा ने इस दौरान कैंसर पीडि़त बच्चों के बीच स्नैक्स वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान वहां लायन भावना, लायन राजेश जोशी, लायन जया गोकुल शुक्ला समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

पूरी हुई तनुवास की दूसरी काउंसलिंग

चेन्नई. तमिलनाडु पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आंतरिक एवं द्वितीय काउंसलिंग रविवार को संपन्न हो गया। 22 एवं 23 सितंबर को चेन्नई के मद्रास पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस आंतरिक काउंसलिंग में शामिल हुए 83 उम्मीदवारों में से 58 आवेदकों ने कैंपस परिवर्तन का विकल्प चुना। इसके अलावा प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसलिंग 117 उम्मीदवारों में से 60 लोगों को बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम के लिए नामांकन पत्र प्रदान कर दिया गया। विशेष श्रेणी के अंतर्गत आने वाले खेल कोटे के तहत प्रवेश लेने आए आठ उम्मीदवारों में से दो को बीटेक में प्रवेश लेने के लिए नामांकन पत्र प्रदान किया गया। बीटेक में प्रवेश लेने के लिए दूसरी काउंसिलिंग में शामिल हुए कुल 71 उम्मीदवारों में से 11 को बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, 7 को बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी एवं 21 को बीटेक पॉल्ट्री टेक्नोलॉजी के तहत प्रवेश प्रदान किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो