script

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

locationचेन्नईPublished: Apr 22, 2019 01:54:18 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

टिक टॉक एप पर बैन के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी।

news,court,Chennai,supreme,Patrika,Tamilnadu,

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

चेन्नई.
टिक टॉक एप पर बैन के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट के बैन के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए थे कि देश में टिक टॉक एप के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि यह अश्लील कंटेट का प्रसार कर रही है।
———————————————-
जेम हर्निया जागरूकता सप्ताह आज से
चेन्नई.
जेम हास्पिटल, पेरुन्गुडी की ओर से सोमवार से जेम हर्निया चिकित्सा जागरूकता (अभियान) सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन निशुल्क किया गया है। हास्पिटल लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। यह जागरूकता कार्यक्रम 28 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए जागरूकता का समय सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा। विशेषज्ञ निशुल्क सलाह देंगे। रोगियों का बताया जाएगा कि इसका इलाज बिना अधिक कठिनाई के कैसे संभव है। इसे फिर से होने से रोका जा सकता है। चेयरमैन डा.सी.पलनीवेलू ने बताया कि चार में से एक पुरुष में हर्निया का विकास होता है। हास्पिटल के सीईओ डा.एस.अशोकन ने कहा कि पिछले 25 सालों में 25,000 लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। इस विषय पर कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को सूचना देना एवं शिक्षित करना था।

ट्रेंडिंग वीडियो