...................................
राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की सूची में डीएमके प्रवक्ता को पचासवां स्थान देश के प्रमुख राजनीतिक दल के प्रवक्ताओं की सूची में तमिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी डीएमके को भी जगह मिली है। तमिलनाडु के डीएमके के प्रवक्ता श्रवणन अन्नादुरै को सूची में पचासवां स्थान मिला है जबकि एआईएडीएमके का कोई प्रवक्ता सूची में स्थान हासिल नहीं कर सका है।
एक्सचेंज 4मीडिया ने अपनी तरह की एक नई पहल के तहत देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है। तर्क की गुणवत्ता, प्रस्तुति शैली और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इस लिस्ट में टॉप 10 में पांच भारतीय जनता पार्टी के व पांच अन्य पार्टियों के प्रवक्ताओं ने अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, बीजेपी के संबित पात्रा, गौरव भाटिया, सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी के नाम भी इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं।
बीजेपी के प्रवक्ताओं के अलावा इस लिस्ट में जिन अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं का टॉप-10 में नाम है, उनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी, राघव चड्ढा, प्रियंका चतुर्वेदी और अनुराग भदौरिया शामिल हैं।